No festivals today or in the next 14 days. 🎉
Shri Ramchandra Arti || श्री रामचन्द्र आरती :
Shri Ramchandra Arti (1) (श्री रामचन्द्र आरती)
श्री रामचंद्र आरती भगवान श्री रामचंद्र की भक्ति और महिमा को समर्पित एक पवित्र स्तुति है।
भगवान् श्रीरामचन्द्र आरती
बंदौं रघुपति करुना-निधान । जाते छूटै भव-भेद ग्यान॥ १॥
रघुबंस-कुमुद-सुखप्रद निसेस । सेवत पद-पंकज अज-महेस ॥ २॥
निज भक्त-हृदय पाथोज-भृंग । लावन्यबपुष अगनित अनंग॥ ३॥
अति प्रबल मोह-तम-मारतंड । अग्यान-गहन-पावक-प्रचंड ॥ ४॥
अभिमान-सिंधु-कुम्भज उदार । सुरंजन, भंजन भूमिभार॥ ५॥
रागादि-सर्पगन-पन्नगारि । कंदर्प-नाग-मृगपति, मुरारि॥ ६॥
भव-जलधि-पोत चरनारबिंद । जानकी-रवन आनंद-कंद ॥ ७॥
हनुमंत-प्रेम-बापी-मराल । निष्काम कामधुक गो दयाल ॥ ८ ॥
त्रैलोक-तिलक, गुनगहन राम । कह तुलसिदास बिश्राम-धाम ॥ ९॥
Related to Ram
Shri Ramchandra Arti (श्री रामचन्द्र आरती)
श्री रामचंद्र आरती भगवान श्री रामचंद्र की भक्ति और महिमा को समर्पित एक पवित्र स्तुति है।Arti
Shri Ram Vandana (श्री राम-वन्दना)
श्री राम वंदना भगवान श्रीराम की महिमा का गान है, जिसमें उनके आदर्श चरित्र, धर्म पालन और लोक कल्याणकारी कार्यों का वर्णन किया गया है।Vandana
Shri Ram Arti (श्री राम आरती)
श्री राम आरती भगवान श्रीराम की स्तुति में गाया जाने वाला एक भक्ति गीत है, जो उनके दिव्य रूप, मर्यादा, आदर्श चरित्र और धर्म की स्थापना को समर्पित है।Arti
Shri Ram Chalisa
राम चालीसा एक भक्ति गीत है जो भगवान राम के जीवन, आदर्शों और गुणों पर आधारित है। यह 40 छन्दों से मिलकर बनी एक प्रसिद्ध प्रार्थना है। राम चालीसा का पाठ भगवान राम की कृपा पाने, शांति, सुख, और आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए किया जाता है। इसे विशेष रूप से राम नवमी, दशहरा, दीपावली, और अन्य रामभक्त त्योहारों पर गाया जाता है। राम चालीसा का पाठ करने से भक्तों को श्रीरामचरितमानस, संपूर्ण रामायण, और हनुमान चालीसा के समान आध्यात्मिक लाभ मिलता है। यह भगवान राम के गुणों जैसे मर्यादा पुरुषोत्तम, धैर्य, और त्याग को उजागर करता है। इस प्रार्थना को सुबह और शाम के समय, राम आरती, राम मंत्र जप, या राम कथा के साथ जोड़कर पाठ करना अत्यधिक शुभ माना गया है।Chalisa