राहु काल (Rahu Kaal) क्या है?
वैदिक ज्योतिष (Vedic Astrology) के अनुसार, राहु (Rahu) एक अशुभ ग्रह (Malefic Planet) माना गया है। ग्रहों के संक्रमण (Planetary Transit) के समय, राहु के प्रभाव में आने वाली समयावधि (Time Period) में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य (Auspicious Work) करने से बचना चाहिये। राहु काल (Rahu Kaal) के समय शुभ ग्रहों (Benefic Planets) के लिये किये जाने वाले पूजन (Puja), हवन (Havan) तथा यज्ञ (Yagya) इत्यादि भी राहु के विनाशकारी स्वभाव (Destructive Nature) के कारण प्रभावित होते हैं। यदि कोई राहु काल (Rahu Kaal) के समय, पूजा (Puja), हवन (Havan) तथा यज्ञ (Yagya) इत्यादि करता है, तो उसे मनोवान्छित परिणाम (Desired Results) प्राप्त नहीं होते हैं। अतः किसी भी प्रकार का नवीन कार्य (New Task) आरम्भ करने से पूर्व राहु काल (Rahu Kaal) का विचार करना अत्यन्त आवश्यक है, इससे इच्छित परिणाम (Expected Outcome) प्राप्त होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
हालाँकि, राहु से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कार्य (Rahu Related Work) इस अवधि में अनुकूल परिणाम (Favorable Results) देता है। राहु की प्रसन्नता (Rahu's Blessings) हेतु किये जाने वाले हवन (Havan), यज्ञ (Yagya) आदि राहु काल (Rahu Kaal) में सम्पन्न किये जा सकते हैं।
मुख्यतः दक्षिण भारत (South India) में, राहु काल (Rahu Kaal) को अत्यधिक महत्व दिया जाता है। राहु काल (Rahu Kaal) के समय, विवाह अनुष्ठान (Marriage Ceremony) व गृह प्रवेश (Housewarming Ceremony) तो निषेध हैं ही, साथ ही इस काल अवधि (Time Period) में, स्टॉक (Stock Market), शेयर (Share Market), स्वर्ण (Gold), घर (House), कार (Car) इत्यादि क्रय करने एवं नवीन व्यापार (New Business) प्रारम्भ करने से भी बचना चाहिये। राहु काल (Rahu Kaal) का विचार मात्र किसी नवीन कार्य (New Work) को आरम्भ करने के लिये किया जाता है, किन्तु पूर्व से ही चले आ रहे कार्यों (Ongoing Work) को राहु काल (Rahu Kaal) के समय जारी रखा जा सकता है।
राहु काल (Rahu Kaal), प्रत्येक दिवस (Daily) की एक निश्चित समयावधि (Fixed Time Period) होती है, जो लगभग डेढ़ घण्टे (One and a Half Hours) तक रहती है। राहु काल (Rahu Kaal), सूर्योदय (Sunrise) तथा सूर्यास्त (Sunset) के मध्य, दिन के आठ खण्डों (Eight Divisions of Day) में से एक खण्ड है। एक निश्चित स्थान (Location Based) के अनुसार, सूर्योदय (Sunrise) तथा सूर्यास्त (Sunset) के मध्य की कुल समयावधि (Total Duration) को निकालकर, उस अवधि को आठ से विभाजित करने के पश्चात्, दिन के आठ खण्डों (Eight Time Slots) की गणना की जाती है।
सूर्योदय (Sunrise) तथा सूर्यास्त (Sunset) के स्थानीय समय (Local Time) में अन्तर के कारण, राहु काल (Rahu Kaal) का समय व अवधि (Time & Duration) किन्हीं भी दो स्थानों (Two Different Locations) के लिये समान नहीं होती है। यहाँ तक कि, एक स्थान (Single Location) के लिये भी राहु काल (Rahu Kaal) का समय व अवधि (Time & Duration) सभी दिनों (Different Days) के लिये समान नहीं है, क्योंकि सूर्योदय (Sunrise) तथा सूर्यास्त (Sunset) का समय वर्ष पर्यन्त परिवर्तित (Changes Throughout the Year) होता रहता है। अन्य शब्दों में कहें तो, राहु काल (Rahu Kaal) प्रत्येक स्थान (Location) तथा दिन (Day) के अनुसार परिवर्तित (Varies) होता रहता है। इसलिये, राहु काल (Rahu Kaal) प्रत्येक दिन (Daily) देखना चाहिये।
सूर्योदय (Sunrise) के पश्चात् प्रथम खण्ड (First Division) सदैव शुभ (Always Auspicious) होता है, यह लगभग डेढ़ घण्टे (One and a Half Hours) तक रहता है। माना जाता है कि, यह अवधि सदैव राहु (Rahu) के प्रभाव से मुक्त (Free from Rahu's Influence) रहती है। सोमवार (Monday) को राहु काल (Rahu Kaal) दूसरे खण्ड (Second Division) में, शनिवार (Saturday) को तीसरे खण्ड (Third Division) में, शुक्रवार (Friday) को चौथे खण्ड (Fourth Division) में, बुधवार (Wednesday) को पाँचवें खण्ड (Fifth Division) में, गुरुवार (Thursday) को छठे खण्ड (Sixth Division) में, मंगलवार (Tuesday) को सातवें (Seventh Division) तथा रविवार (Sunday) को आठवें खण्ड (Eighth Division) में रहता है।
कुछ लोग, राहु काल (Rahu Kaal) को रात्रि (Night Time) की अवधि के लिये भी मानते हैं, जो कि कम लोकप्रिय (Less Popular) है, क्योंकि अधिकांश महत्वपूर्ण एवं शुभ कार्य (Most Important and Auspicious Works) दिन (Day Time) के समय आरम्भ किये जाते हैं। हालाँकि, रात्रि (Night) के समय राहु काल (Rahu Kaal) की गणना सूर्यास्त (Sunset) तथा अगले दिन सूर्योदय (Next Day Sunrise) के बीच की अवधि को आठ से विभाजित (Dividing Into Eight Parts) करके भी की जा सकती है। मंगलवार (Tuesday), शुक्रवार (Friday) तथा रविवार (Sunday) के दिन राहु काल (Rahu Kaal) का सप्ताह के अन्य दिनों (Other Days of the Week) की तुलना में अधिक प्रभाव (Greater Impact) पड़ता है।