Matangi(10 Mahavidya) मातङ्गी

मातङ्गी मातङ्गी मतङ्ग मुनि की कन्या मातङ्गी कही गयी हैं। वस्तुतः वाणी-विलास की सिद्धि प्रदान करने में इनका कोई विकल्प नहीं। चाण्डाल रूप को प्राप्त शिव की प्रिया होने के कारण इन्हें 'वाण्डाली' या 'उच्छिष्ट चाण्डाली' भी कहा गया है । गृहस्थ-जीवन को सुखी बनाने, पुरुषार्थ सिद्धि और वाग्विलास में पारङ्गत होने के लिए मातङ्गी-साधना श्रेयस्करी है।