No festivals today or in the next 14 days. 🎉

2025 में माघ पूर्णिमा की तिथि, महत्व और पवित्र नदी स्नान के लाभ

Magh Purnima Snan: वर्ष 2025 में Magh Purnima 12 फरवरी, दिन बुधवार को मनाई जा रही है। आपको बता दें कि इन दिनों Prayagraj Mahakumbh जारी है और इस अवसर पर Magh Purnima Snan के दिन Triveni Sangam पर Kumbh Amrit Snan होगा। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार Magh Purnima Bath सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, खासकर जब इसे Ganga River में किया जाए। कहा जाता है कि माघ के महीने में holy river bath करने से मनुष्य समस्त पापों से मुक्त हो जाता हैं।
Magh Purnima Snan का महत्व:
Magh Purnima के दिन Ganga Snan करने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और spiritual purity तथा moksha की प्राप्ति होती है। मान्यतानुसार इस दिन Lord Vishnu Ganga water में निवास करते हैं, जिससे स्नान करने वाले को उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही Magh River Bath बहुत punya phaldayi माना गया है। अत: Magh Purnima Snan करने से Ashwamedha Yagya के समान फल प्राप्त होता है। Ganga water में स्नान करने से शरीर के कई diseases दूर होते हैं और health benefits मिलते हैं। यदि आप holy river bath के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो Ganga Jal मिलाकर स्नान कर सकते हैं।
Ganga River में 5 डुबकी लगाने का महत्व:
शास्त्रों में Ganga Bath Dips का विशेष महत्व बताया गया है। Magh Purnima के दिन 5 Holy Dips लगाने का विशेष महत्व है। इन five dips का संबंध Panch Tatva से है। मान्यता है कि इन 5 dips के माध्यम से मनुष्य Earth, Water, Fire, Air, Sky इन तत्वों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता है।
1. First Dip: शरीर की purification होती है।
2. Second Dip: मन की mental purity होती है।
3. Third Dip: कर्मों की karmic cleansing होती है।
4. Fourth Dip: विचारों की spiritual clarity होती है।
5. Fifth Dip: आत्मा की soul purification होती है।
Magh Purnima Snan की विधि:
✔ Brahma Muhurat में उठकर holy bath करें।
✔ स्नान के दौरान "Om Namo Gangayai Vishnupade Sansthitayai Narayanyai Dashaharayai Shuddhayai Namah" मंत्र का जाप करें।
✔ स्नान के बाद Surya Dev को Arghya दें।
✔ Charity and Donation करें, जैसे अन्न, वस्त्र और दक्षिणा देना।
Magh Purnima पर Ganga Snan के फायदे:
✅ Sins Removal: Ganga river bath करने से सभी पापों का नाश होता है।
✅ Moksha Attainment: Magh Purnima Snan से spiritual liberation मिलता है।
✅ Health Benefits: Holy River Snan से diseases removal और better immunity मिलती है।
✅ Mental Peace: Ganga Bath करने से stress relief और positive energy प्राप्त होती है।
✅ Financial Prosperity: Magh Snan करने से wealth and prosperity बढ़ती है।
Magh Purnima Snan का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व दोनों है, इसलिए इस दिन holy river bath अवश्य करना चाहिए। 🚩

Related Blogs

Govinda Damodar Stotram (गोविन्द दामोदर स्तोत्रम्)

गोविन्द दामोदर स्तोत्रम् (Govinda Damodar Stotram) गोविन्द दामोदर स्तोत्रम् (लघु) करारविन्देन पदारविन्दं मुखारविन्दे विनिवेशयन्तम् । वटस्य पत्रस्य पुटे शयानं बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि ॥ श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे हे नाथ नारायण वासुदेव । जिह्वे पिबस्वामृतमेतदेव गोविन्द दामोदर माधवेति ॥ 1 विक्रेतुकामाखिलगोपकन्या मुरारिपादार्पितचित्तवृत्तिः । दध्यादिकं मोहवशादवोचत् गोविन्द दामोदर माधवेति ॥ 2 गृहे गृहे गोपवधूकदम्बाः सर्वे मिलित्वा समवाप्य योगम् । पुण्यानि नामानि पठन्ति नित्यं गोविन्द दामोदर माधवेति ॥ 3 सुखं शयाना निलये निजेऽपि नामानि विष्णोः प्रवदन्ति मर्त्याः । ते निश्चितं तन्मयतां व्रजन्ति गोविन्द दामोदर माधवेति ॥ 4 जिह्वे सदैवं भज सुन्दराणि नामानि कृष्णस्य मनोहराणि । समस्त भक्तार्तिविनाशनानि गोविन्द दामोदर माधवेति ॥ 5 सुखावसाने इदमेव सारं दुःखावसाने इदमेव ज्ञेयम् । देहावसाने इदमेव जाप्यं गोविन्द दामोदर माधवेति ॥ 6 जिह्वे रसज्ञे मधुरप्रिये त्वं सत्यं हितं त्वां परमं वदामि । अवर्णयेथा मधुराक्षराणि गोविन्द दामोदर माधवेति ॥ 7 त्वामेव याचे मम देहि जिह्वे समागते दण्डधरे कृतान्ते । वक्तव्यमेवं मधुरं सुभक्त्या गोविन्द दामोदर माधवेति ॥ 8 श्रीकृष्ण राधावर गोकुलेश गोपाल गोवर्धननाथ विष्णो । जिह्वे पिबस्वामृतमेतदेव गोविन्द दामोदर माधवेति ॥ 9
Stotra

Shri Laxmi Ji Mantra (श्री लक्ष्मीजी मंत्र)

मां लक्ष्मी क इस बीज मंत्र का जाप अत्यंत फलदायी माना जाता है। इस बीज मंत्र के जाप से धन रोकने वाले दोष दूर हो जाते हैं। ध्यान रहे इस मंत्र का जाप कमल गट्टे की माला से करना चाहिए।
Mantra

Bhagwan Kailashwashi Arti (भगवान् कैलासवासी आरती )

शीश गंग अर्धन्ग पार्वती भगवान कैलाशवासी की सबसे प्रसिद्ध आरतियों में से एक है। इसमें Lord Kailashnath और उनकी अर्धांगिनी Goddess Parvati के प्रति श्रद्धा और भक्ति का वर्णन है। यह आरती Shiva-Parvati के मिलन और उनके दिव्य रूप की स्तुति करती है।
Arti

Devyaparadha Kshamaapana Stotra (देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम्)

देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम्, माँ दुर्गा का एक महत्वपूर्ण स्तोत्र है। इसे आदि गुरु शंकराचार्य ने लिखा था। यह उनकी सर्वश्रेष्ठ और कानों को सुख देने वाली स्तुतियों में से एक है। यह एक क्षमा स्तोत्र है जिसमें साधक माता से कहता है कि सबका उद्धार करनेवाली कल्याणमयी माता ! मैं पूजा की विधि नहीं जानता , मेरे पास धन का भी अभाव है , मैं स्वभाव से भी आलसी हूँ तथा मुझ से ठीक–ठीक पूजा का सम्पादन हो भी नहीं सकता। इन सब कारणों से तुम्हारे चरणों की सेवा में जो त्रुटी हो गयी है, उसे क्षमा करना, क्योंकि कुपुत्र होना सम्भव है, किंतु कहीं भी कुमाता नहीं होती। अत: मुझसे कोई भी गलती हुई हो तो मुझे क्षमा कर देना।
Stotra

Durga Saptashati Siddha Samput Mantra (दुर्गा सप्तशती सिद्ध सम्पुट मंत्र)

Shri Markandeya Purana अंतर्गत Devi Mahatmya में Shloka, Ardha Shloka, और Uvacha आदि मिलाकर 700 Mantras हैं। यह माहात्म्य Durga Saptashati के नाम से प्रसिद्ध है। Saptashati Artha (Wealth), Dharma (Righteousness), Kama (Desires), और Moksha (Liberation) – इन चारों Purusharthas को प्रदान करने वाली है। जो व्यक्ति जिस भावना और जिस desire से Shraddha एवं rituals के साथ Saptashati Path करता है, उसे उसी भावना और wish fulfillment के अनुसार निश्चित रूप से success प्राप्त होती है। इस बात का अनुभव countless devotees को प्रत्यक्ष हो चुका है। यहाँ हम कुछ ऐसे चुने हुए Sacred Mantras का उल्लेख करते हैं, जिनका Samput देकर विधिवत् recitation करने से विभिन्न spiritual goals की व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से Siddhi होती है। इनमें अधिकांश Saptashati Mantras हैं और कुछ अन्य Vedic Mantras भी सम्मिलित हैं। The Durga Saptashati, also known as the Devi Mahatmyam, is a sacred Hindu text that glorifies Goddess Durga and recounts her various forms and manifestations. The Siddha Mantras (perfected mantras) associated with the Durga Saptashati are believed to have profound benefits when chanted with devotion and understanding.
MahaMantra

Shri Hanuman Stotram (श्री हनुमत्स्तोत्रम्)

Hanuman ji Stotra मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की पूजा के लिए बेहद शुभ माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त संकट मोचन को प्रसन्न करना चाहते हैं या फिर उनकी पूरी कृपा पाना (Hanuman ji Puja Vidhi) चाहते हैं तो उन्हें प्रत्येक दिन श्री हनुमान स्तोत्र का पाठ जरूर करना चाहिए जो इस प्रकार हैं-
Stotra

Shri Shitalashtakam Stotram (श्री शीतला अष्टकम स्तोत्रम्)

श्री शीतलाष्टकम् स्तोत्रम् देवी Shitala Mata की स्तुति है, जो Hindu religion में disease healing और health goddess के रूप में पूजनीय हैं। इस स्तोत्र का पाठ smallpox और अन्य infectious diseases से protection पाने के लिए किया जाता है। इसे peace, prosperity और divine blessings प्राप्त करने का माध्यम माना गया है। Shitala Devi की पूजा से health, hygiene और spiritual energy का संचार होता है। यह स्तोत्र भक्तों को negativity से मुक्त कर सकारात्मकता प्रदान करता है।
Devi-Stotra

Shri Gopal Chalisa (श्री गोपाल चालीसा)

गोपाल चालीसा एक भक्ति गीत है जो भगवान गोपाल पर आधारित है। गोपाल भगवान कृष्ण का ही एक और नाम है। गोपाल का अर्थ है गौ रक्षकGopal Chalisa का जाप भगवान गोपाल की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण तरीका है। इसे विशेष रूप से Krishna devotion और protection from evils के लिए पढ़ा जाता है।
Chalisa

Today Panchang

29 April 2025 (Tuesday)

Sunrise07:15 AM
Sunset05:43 PM
Moonrise03:00 PM
Moonset05:52 AM, Jan 12
Shaka Samvat1946 Krodhi
Vikram Samvat2081 Pingala