No festivals today or in the next 14 days. 🎉

Gangaur Teej 2025: गणगौर तीज का महत्व, पूजन विधि और पौराणिक कथा

Gangaur Vrat 2025: गणगौर तीज, जिसे Gangaur Vrat के नाम से भी जाना जाता है, Rajasthan, Madhya Pradesh, Gujarat, और Haryana में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण Hindu festival है। यह त्योहार Chaitra month के Shukla Paksha की Tritiya Tithi को मनाया जाता है। बता दें कि इस बार Gangaur Teej 2025 में 01 April, Monday को मनाई जाएगी।
Gangaur Teej ka Mahatva (Importance of Gangaur Teej)
Gangaur festival मुख्य रूप से विवाहित महिलाओं द्वारा अपने husband की long life और good fortune के लिए मनाया जाता है। Unmarried girls भी best life partner की कामना के लिए इस व्रत को करती हैं। धार्मिक मान्यतानुसार Gangaur का अर्थ है 'Gan' यानी Lord Shiva और 'Gaur' यानी Goddess Parvati, इसलिए इस दिन Shiva and Parvati Puja की जाती है।
यह त्योहार spring season के आगमन और harvest festival का भी प्रतीक है। Chaitra Krishna Ekadashi के दिन प्रातः holy bath करके गीले वस्त्रों में ही रहकर घर के ही किसी sacred place पर लकड़ी की बनी टोकरी में wheatgrass (Jaware) sowing की जाती है तथा immersion (visarjan) तक व्रती को ekasana (one-time meal) करना चाहिए।
Gangaur Teej Puja Vidhi (Pooja Rituals of Gangaur Teej)
1. Gangaur Puja Chaitra month के Krishna Paksha Tritiya से शुरू होती है और Shukla Paksha Tritiya तक चलती है।
2. इस दौरान, महिलाएं clay idol of Goddess Gauri बनाती हैं और उन्हें सजाती हैं।
3. Gangaur day पर, महिलाएं सुबह जल्दी उठकर holy bath लेती हैं और new clothes पहनती हैं।
4. वे Gauri and Lord Shiva idols की पूजा करती हैं और उन्हें flowers, fruits, sweets, and other offerings अर्पित करती हैं।
5. वे Gangaur Katha सुनती हैं और traditional songs गाती हैं।
6. कुछ महिलाएं इस दिन fasting (vrat) भी रखती हैं।
7. Gangaur day पर, महिलाएं अपने hands and feet पर Mehendi (Henna) लगाती हैं।
8. वे अपने family and friends के साथ त्योहार मनाती हैं और traditional food का आनंद लेती हैं।
9. Gangaur Poojan में Goddess Gauri's ten forms— Gauri, Uma, Latika, Subhaga, Bhagmalini, Manokamna, Bhavani, Kamda, Saubhagyavardhini, और Ambika आदि की पूजा की जाती है।
-मान्यतानुसार इस व्रत को करने से happiness, prosperity, children, wealth, तथा good fortune की प्राप्ति होती है और जीवन blessed हो जाता है।
Gangaur Katha (Mythological Story of Gangaur Teej)
Gangaur ki Mythological Story के अनुसार एक बार Lord Shiva तथा Goddess Parvati Narad Muni के साथ भ्रमण को निकले। चलते-चलते वे Chaitra Shukla Tritiya के दिन एक गांव में पहुंच गए। उनके आगमन का समाचार सुनकर गांव की high-class women उनके स्वागत के लिए delicious food बनाने लगीं। Cooking करते-करते उन्हें काफी विलंब हो गया। किंतु ordinary-class women turmeric (haldi) and rice (akshat) लेकर पहले ही Goddess Parvati Pooja हेतु पहुंच गईं।
Goddess Parvati ने उनके devotion and faith को स्वीकार कर Suhag Ras उन पर छिड़क दिया। वे eternal marital bliss (Akhand Suhagan) प्राप्ति का blessing पाकर लौटीं। तत्पश्चात high-class women अनेक प्रकार के delicious dishes (pakwan) लेकर Goddess Parvati and Lord Shiva Puja करने पहुंचीं।
उन्हें देखकर Lord Shiva ने Goddess Parvati से कहा, "तुमने सारा Suhag Ras तो ordinary women को ही दे दिया, अब high-class women को क्या दोगी?"
Goddess Parvati ने उत्तर दिया, "Prannath (Beloved Husband), आप चिंता मत कीजिए। उन स्त्रियों को मैंने केवल outer material-based Suhag Ras दिया है, परंतु मैं इन high-class women को अपनी उंगली चीरकर अपने रक्त का Suhag Ras दूंगी।"
यह Suhag Ras, जिसके fate में पड़ा, वह blessed हो गई और lifelong marital happiness प्राप्त किया।
जब स्त्रियों ने पूजन समाप्त कर दिया, तब पार्वती जी ने अपनी उंगली चीर कर उन पर छिड़क दिया तथा जिस पर जैसा छींटा पड़ा, उसने वैसा ही सुहाग पा लिया। तत्पश्चात भगवान शिव की आज्ञा से पार्वती जी ने नदी तट पर स्नान किया और बालू की शिव-मूर्ति बनाकर पूजन करने लगीं। पूजन के बाद बालू के पकवान बनाकर शिव जी को भोग लगाया। प्रदक्षिणा करके नदी तट की मिट्टी से माथे पर तिलक लगाकर दो कण बालू का भोग लगाया। इतना सब करते-करते पार्वती को काफी समय लग गया।
काफी देर बाद जब वे लौटकर आईं तो महादेव जी ने उनसे देर से आने का कारण पूछा। उत्तर में पार्वती जी ने झूठ ही कह दिया कि वहां मेरे भाई-भावज आदि मायके वाले मिल गए थे। उन्हीं से बातें करने में देर हो गई। परंतु महादेव तो महादेव ही थे। वे कुछ और ही लीला रचना चाहते थे। अत: उन्होंने पूछा- 'पार्वती! तुमने नदी के तट पर पूजन करके किस चीज का भोग लगाया था और स्वयं कौन-सा प्रसाद खाया था?' स्वामी! पार्वती जी ने पुन: झूठ बोल दिया- 'मेरी भावज ने मुझे दूध-भात खिलाया। उसे खाकर मैं सीधी यहां चली आ रही हूं।'
यह सुनकर शिव जी भी दूध-भात खाने के लालच में नदी तट की ओर चल दिए। पार्वती जी दुविधा में पड़ गईं। तब उन्होंने मौन भाव से भगवान भोलेशंकर का ही ध्यान किया और प्रार्थना की- 'हे भगवन्! यदि मैं आपकी अनन्य दासी हूं तो आप इस समय मेरी लाज रखिए।' यह प्रार्थना करती हुईं पार्वती जी भगवान शिव के पीछे-पीछे चलती रहीं। उन्हें दूर नदी के तट पर माया का महल दिखाई दिया। उस महल के भीतर पहुंचकर वे देखती हैं कि वहां शिव जी के साले तथा सलहज आदि सपरिवार उपस्थित हैं। उन्होंने गौरी तथा शंकर का भावभीना स्वागत किया। वे 2 दिनों तक वहां रहे। तीसरे दिन पार्वती जी ने शिव से चलने के लिए कहा, पर शिव जी तैयार नहीं हुए। वे अभी और रुकना चाहते थे।
तब पार्वती जी रूठकर अकेली ही चल दीं। ऐसी हालत में भगवान शिव जी को पार्वती के साथ चलना ही पड़ा। नारद जी भी साथ-साथ चल दिए। चलते-चलते वे बहुत दूर निकल आए। उस समय भगवान सूर्य अपने धाम (पश्चिम) को पधार रहे थे। अचानक भगवान शंकर पार्वती जी से बोले- 'मैं तुम्हारे मायके में अपनी माला भूल आया हूं।'
'ठीक है, मैं ले आती हूं', पार्वती जी ने कहा और वे जाने को तत्पर हो गईं, परंतु भगवान ने उन्हें जाने की आज्ञा न दी और इस कार्य के लिए ब्रह्मपुत्र नारद जी को भेज दिया, ले‍किन वहां पहुंचने पर नारद जी को कोई महल नजर नहीं आया। वहां तो दूर-दूर तक जंगल ही जंगल था जिसमें हिंसक पशु विचर रहे थे। नारद जी वहां भटकने लगे और सोचने लगे कि कहीं वे किसी गलत स्थान पर तो नहीं आ गए? मगर सहसा ही बिजली चमकी और नारद जी को शिव जी की माला एक पेड़ पर टंगी हुई दिखाई दी।
नारद जी ने माला उतार ली और शिव जी के पास पहुंचकर वहां का हाल बताया।शिव जी ने हंसकर कहा- 'नारद! यह सब पार्वती की ही लीला है।' इस पर पार्वती बोलीं- 'मैं किस योग्य हूं?' तब नारद जी ने सिर झुकाकर कहा- 'माता! आप पतिव्रताओं में सर्वश्रेष्ठ हैं। आप सौभाग्यवती समाज में आदिशक्ति हैं। यह सब आपके पतिव्रत का ही प्रभाव है।
संसार की स्त्रियां आपके नाम-स्मरण मात्र से ही अटल सौभाग्य प्राप्त कर सकती हैं और समस्त सिद्धियों को बना तथा मिटा सकती हैं। तब आपके लिए यह कर्म कौन-सी बड़ी बात है?' नारद जी ने आगे कहा कि 'महामाये! गोपनीय पूजन अधिक शक्तिशाली तथा सार्थक होता है। आपकी भावना तथा चमत्कारपूर्ण शक्ति को देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है।
मैं आशीर्वाद रूप में कहता हूं कि जो स्त्रियां इसी तरह गुप्त रूप से पति का पूजन करके मंगलकामना करेंगी, उन्हें महादेव जी की कृपा से दीर्घायु वाले पति का संसर्ग मिलेगा।' इसलिए गणगौर पर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजन किया जाता है। और गणगौर तीज को देवी पार्वती और भगवान शिव के प्रेम और समर्पण के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।

Related Blogs

Shri Surya Panjar Stotram (श्री सूर्य पञ्जर स्तोत्रम्)

श्री सूर्य पञ्जर स्तोत्रम् भगवान सूर्य (सूर्य देव) को समर्पित एक रक्षात्मक स्तोत्र है, जो स्वास्थ्य, ऊर्जा और सफलता प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इस स्तोत्र का जाप करने से समग्र कल्याण और समृद्धि के लिए सूर्य देव के आशीर्वाद प्राप्त होते हैं।
Stotra

Shodashi(10 Mahavidya) (षोडशी)

षोडशी, जिन्हें त्रिपुरा या ललिता के नाम से भी जाना जाता है, दस महाविद्याओं में नौवीं देवी हैं। वे संपूर्णता, सौंदर्य, और सृजन की देवी हैं। उनकी पूजा सिद्धि, समृद्धि, और मंगलकारी जीवन के लिए की जाती है। षोडशी का स्वरूप परमशक्ति और दिव्य आनंद का प्रतीक है।
10-Mahavidya

Shri Vindheshwari Chalisa (श्री विंधेश्वरी चालीसा)

विन्ध्येश्वरी चालीसा एक भक्ति गीत है जो विन्ध्याचल माता पर आधारित है। माँ विन्ध्येश्वरी को Vindhyavasini Devi और Adishakti के रूप में भी पूजा जाता है। इस चालीसा का पाठ करने से obstacles removal और spiritual growth होती है।
Chalisa

Shri Shardha Chalisa (श्री शारधा चालीसा)

श्री शारदा चालीसा देवी माँ शारदा को समर्पित एक पवित्र प्रार्थना है। इसका पाठ मानसिक शांति, आध्यात्मिक प्रगति, और संकटों से मुक्ति दिलाने में सहायक माना जाता है। Saraswati, जिन्हें Goddess of Knowledge कहा जाता है, का यह स्तोत्र भक्तों को बुद्धि और समृद्धि प्रदान करता है।
Chalisa

Jagdishwar Ji Arti (जगदीश्वर जी की आरती)

Lord Shiva, जिन्हें Mahadev, Destroyer of Evil, और Bholenath कहा जाता है, उनकी आरती में उनकी सर्वशक्तिमान और सृष्टि के पालक स्वरूप की वंदना की जाती है। Shiv Aarti का पाठ करने से negative energy समाप्त होती है और जीवन में positivity, strength, और spiritual growth आती है।
Arti

Shri Dashavatar Arti (श्री दशावतार आरती)

भगवान विष्णु के दशावतार की पूजा और वंदना का स्तोत्र है। इसमें मत्स्य, कूर्म, वराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, Buddha, और कल्कि जैसे अवतारों का वर्णन किया गया है। यह आरती भगवान विष्णु के सर्वव्यापक स्वरूप और धर्म की रक्षा के प्रति उनके योगदान को दर्शाती है।
Arti

Mala Jap Vidhi & Prakaar (माला जप विधि)

हिंदू धर्म में ईश्वर की पूजा करते समय देवी-देवतओं और ग्रह विशेष के लिए मंत्र जप का विधान है। पूजा में इस मंत्र को जपने के लिए विभिन्न प्रकार की माला का प्रयोग किया जाता है। सनातन परंपरा में अलग-अलग देवी-देवताओं की पूजा के लिए अलग-अलग माला से जप करने का विधान बताया गया है।
Puja-Vidhi

Shri Shakambhari Chalisa (श्री शाकम्भरी चालीसा)

श्री शकंभरी चालीसा देवी शकंभरी माँ को समर्पित एक शक्तिशाली प्रार्थना है। Shakambhari, जिन्हें Goddess of Nourishment के रूप में पूजा जाता है, का आशीर्वाद सभी कष्टों से मुक्ति, सुख-समृद्धि, और दुर्लभ चीजों के प्राप्ति में सहायक है।
Chalisa

Today Panchang

03 April 2025 (Thursday)

Sunrise06:09 AM
Sunset06:40 PM
Moonrise09:37 AM
Moonset12:31 AM, Apr 04
Shaka Samvat1947 Vishvavasu
Vikram Samvat2082 Kalayukta