No festivals today or in the next 14 days. 🎉

Top 25 Happy New Year 2025 Wishes: इन बेहतरीन संदेशों के जरिए प्रियजनों को भेजें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

पुराना साल बीत चुका है। उससे मिली खट्टी-मीठी यादों और ढेर सारे अनुभवों के साथ दुनिया 2024 को विदा कर 2025 में प्रवेश कर चुकी है। यह वर्ष किसी के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा, तो किसी के लिए सबसे बेस्ट ईयर। हम यही कामना करते हैं कि 2025 आपके जीवन में खूब सारी खुशियां लेकर आए। हर साल की तरह, नया साल 2025 भी हमारे जीवन में उत्साह और उमंग लेकर आए। इस मौके पर, नए साल की शुभकामनाएं भेजना एक परंपरा बन चुकी है।

Best Happy New Year Hindi Shayari Messages 2025

1. नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा।
Happy new year 2025
2. आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं,
इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है..
3. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
सपने लाया हूं…
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।
Happy New Year 2025
4. नया साल नयी खुशियाँ लायेगा
नयी उम्मीदों को जगायेगा
परायापन को करके दूर
सबके दिलों में अपनेपन को लायेगा..
हैप्पी न्यू ईयर
5. नए साल की आने वाली वाली शाम,
सिर्फ तेरे ही नाम,
होगी चाहत की एक अलग मुकाम
करेंगे मोहब्बत तुझे सुबह शाम.
हैप्पी न्यू इयर
6. चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात
मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार
7. दिन को रात से पहले
चाँद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले और
आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर
8. सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान शान्ति एवं समृध्दि
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से
आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।।
Happy New Year 2025
9. नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2025 का साल।
Happy New Year 2025
10. मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई!
11. अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं
उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं!
12. रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिलों में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना,
2024 का सुहाने सफर के लिए शुक्रिया,
ऐसे ही 2025 में अपना साथ बनाए रखना।
13. भूल जाओ वो बीता साल,
गले लगाओ ये आने वाला नया साल,
करो दुआ सब मिलकर इस परमात्मा से,
की पूरे हो सपने इस साल,
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Happy New Year
14. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
15. साल आते रहेंगे और जाते रहेंगे,
लेकिन मेरा प्यार हमेशा परिवार के लिए एक जैसा बना रहेगा।
इसमें कभी कमी नहीं आएगी,
उल्टा यह दोगुनी गति से बढ़ेगा।
हैप्पी न्यू ईयर
16. नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2025 का साल।
17. जनवरी गई, फरवरी गई,
गये सारे त्योहार।
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2025 का साल।
हैप्पी न्यू ईयर
18. सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना
सबको खुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भुला कर
दिल से सब को गले लगाना।
न्यू ईयर की शुभकामनाएं
19. मुझको बदल रहे हो, हर साल की तरह,
और मैं भी जा रहा हूं, हर बार की तरह
अगर तुम जो कुछ न बदले, तो मेरा जाना फिजूल है,
अगर अब भी जो न समझे, तो मेरा आना फिजूल है।
हैप्पी न्यू ईयर
20. अपने दिल को कल की आशाओं से और
अपने मन को कल की यादों से भर दें
आप को न्यू ईयर की शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर
21. भूल जाओ बीता हुआ कल दिल में बसा लो,
आने वाली पल खुशियां लेकर आएगा,
आने वाला कल Happy New Year!
22. दोस्त को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से,
पहले खुशी को गम से पहले और आप को सबसे।
से पहले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
23. आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष।
नववर्ष की शुभकामनाएं
24. आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
25. सफलता मिलती रहे आपको जीवन की हर राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल मुबारक हो आपको।

Related Blogs

Narayaniyam Dashaka 4 (नारायणीयं दशक 4 )

नारायणीयं दशक 4 में भगवान नारायण की प्रतिमा का चित्रण किया गया है। यह दशक भक्तों को भगवान के दिव्य रूपों के विशेषता को समझाता है।
Narayaniyam-Dashaka

Shri Janaki Ji Stuti (श्री जानकी स्तुति )

श्रीस्कन्दमहापुराण में सेतुमाहात्म्य के अन्तर्गत् भगवती जानकी की स्तुति का प्रकरण प्राप्त होता है । इस स्तुति का पाठ करने से पापों का नाश, दरिद्रता का संहार तथा साधक को अभीष्ट वस्तु की प्राप्ति होती है ।
Stuti

Alabhya Gayatri Kavacham (अलभ्य श्री गायत्री कवचम्)

अलभ्य श्री गायत्री कवचम् एक दिव्य spiritual armor है, जो माता Goddess Gayatri की कृपा से साधक को अद्भुत protection and wisdom प्रदान करता है। इस sacred kavach का पाठ करने से साधक को divine blessings प्राप्त होती हैं और वह हर प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षित रहता है। यह powerful mantra मानसिक शांति, आध्यात्मिक शक्ति और positive energy को बढ़ाने में सहायक है। श्री Gayatri Kavacham का नियमित पाठ करने से व्यक्ति को success, prosperity और spiritual growth प्राप्त होती है। जो व्यक्ति अपने जीवन में knowledge, intelligence और आत्मिक बल चाहता है, उसके लिए यह sacred shield अत्यंत प्रभावशाली है। यह divine armor व्यक्ति के मन, शरीर और आत्मा को शुद्ध करता है तथा उसे peace, happiness और समृद्धि की ओर अग्रसर करता है। Goddess Gayatri की कृपा से व्यक्ति के भीतर clarity of mind आती है और वह अपने जीवन के सही मार्ग को पहचानने में सक्षम होता है।
Kavacha

Durga Saptashati(दुर्गासप्तशती) 3 Chapter (तीसरा अध्याय)

दुर्गा सप्तशती एक हिंदू धार्मिक ग्रंथ है जिसमें 700 श्लोक हैं, जिन्हें 13 अध्यायों में व्यवस्थित किया गया है। दुर्गा सप्तशती का अनुष्ठानिक पाठ देवी दुर्गा के सम्मान में नवरात्रि (अप्रैल और अक्टूबर के महीनों में पूजा के नौ दिन) समारोह का हिस्सा है। यह शाक्त परंपरा का आधार और मूल है। दुर्गा सप्तशती का तीसरा अध्याय " महिषासुर वध " पर आधारित है ।
Durga-Saptashati

Shri Vindhyeshwari Stotram (श्री विन्ध्येश्वरी स्तोत्रम् )

श्री विंध्येश्वरी स्तोत्रम् देवी Vindhyeshwari Mata की स्तुति है, जिन्हें power, prosperity और protection goddess माना जाता है। यह स्तोत्र भक्तों को divine energy, success और strength प्राप्त करने में सहायक है। Hindu mythology में देवी विंध्येश्वरी को troubles और negativity दूर करने वाली शक्ति के रूप में revered किया गया है। इस स्तोत्र का पाठ life में positivity, blessings और spiritual upliftment के लिए किया जाता है। विंध्येश्वरी माँ की आराधना से भक्त fear और obstacles से मुक्त होकर victory हासिल करते हैं।
Devi-Stotra

Narayaniyam Dashaka 66 (नारायणीयं दशक 66)

नारायणीयं दशक 66 भगवान नारायण की महिमा का वर्णन करता है और उनकी कृपा की प्रार्थना करता है।
Narayaniyam-Dashaka

Shri Amba Ji Arti (श्री अम्बाजी की आरती)

श्री अम्बा जी की आरती माँ अम्बे के शक्ति, साहस और करुणा की स्तुति करती है। इसमें माँ अम्बे, जिन्हें Sherawali और Jagat Janani के नाम से भी जाना जाता है, को सिंहवाहिनी, त्रिशूलधारिणी और Mahishasurmardini स्वरूप में पूजा जाता है। आरती में Goddess Amba की शौर्य, दया, और भक्ति का वर्णन है। भक्त Maa Ambe Aarti गाकर उनसे संकट हरने, जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का आशीर्वाद माँगते हैं।
Arti

Narayaniyam Dashaka 48 (नारायणीयं दशक 48)

नारायणीयं दशक 48 भगवान विष्णु के भक्तों के प्रति अनुग्रह और उनकी दिव्य लीलाओं का वर्णन करता है। यह अध्याय भगवान विष्णु की महिमा और उनकी असीम कृपा का वर्णन करता है।
Narayaniyam-Dashaka

Today Panchang

11 April 2025 (Friday)

Sunrise06:00 AM
Sunset06:45 PM
Moonrise05:26 PM
Moonset05:26 AM, Apr 12
Shaka Samvat1947 Vishvavasu
Vikram Samvat2082 Kalayukta