No festivals today or in the next 14 days. 🎉

स्तोत्रम || श्री राम रक्षा स्तोत्र: Shri Ram Raksha Strotam

स्तोत्र

स्तोत्र यानी की स्तुति। स्तोत्र का निर्माण ऋषि- मुनियों ने देव व देवियों की कृपा प्राप्त करने के लिए किया। स्तोत्र का पाठ कर हम अपने आराध्य की कृपा के पात्र बनते हैं। पंडितजी की माने तो स्तोत्र सामान्य आराधना से परे है। इसका पाठ करने से जातक को सामान्य पूजा - पाठ से अधिक फल मिलता है।

स्तोत्र क्या है?

स्तोत्र, यह एक संस्कृत शब्द है। इसे स्तोत्रम, स्तोत्रम् के नाम से भी जाना जाता है। इस शब्द है जिसका अर्थ होता है "स्तोत्र, स्तवन या स्तुति। यह भारतीय धार्मिक ग्रंथों की एक साहित्यिक शैली है, जिसे मधुर गायन के लिए तैयार किया गया है। स्तोत्र एक प्रार्थना है। जो एक काव्यात्मक संरचना के साथ है। यह एक कविता हो सकती है, उदाहरण के लिए किसी देवता की प्रशंसा और व्यक्तिगत भक्ति, या अंतर्निहित आध्यात्मिक और दार्शनिक सिद्धांतों वाली कविताएँ।
कई स्तोत्र देवों की प्रशंसा करते हैं, जैसे देवी, शिव या विष्णु। शब्द "स्तुति" से संबंधित है, एक ही संस्कृत मूल से आ रहा है स्तू- प्रशंसा करने के लिए, और मूल रूप से दोनों का अर्थ प्रशंसा है। उल्लेखनीय स्तोत्र है राम रक्षा स्तोत्र व शिव तांडव स्तोत्रम हैं, जो राम व शिव से कृपा प्राप्त करने के लिए है। इसी तरह से अन्य देवी व देवताओं की स्तोत्र है। स्तोत्र एक प्रकार का लोकप्रिय भक्ति साहित्य है।

स्तोत्र कैसे करें

हर कार्य को करने का एक तरीका होता है। उसी तरह से स्तोत्र का पाठ करने के लिए भी कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है। पंडितजी कहना है कि स्तोत्र का पाठ करने से पहले जातक शुद्ध हो, स्नान आदि कर अपने आप को भगवान की भक्ति के लिए तैयार कर लें। कुल मिलाकर स्तोत्र का पाठ करने की विधि की बात करें तो यह देव व देवी के अनुसार तय होता है। परंतु सामान्य विधि की बात करें तो हर एक स्तोत्र पाठ में अपनाया जाता है। सबसे पहले आपको स्तोत्र करने का स्थान तय करना होगा। इसके बाद आप आसन बिछा कर बैठ जाए। फिर आपको गणेश जी का ध्यान करें। फिर जिस भी देवी देवता के स्तोत्र का पाठ करना हो उसे शुरू करें। ध्यान रहें आपका ध्यान पाठ पर रहें। पूरी श्रद्धा से आप स्तोत्र का पाठ करें।पाठ पूर्ण होने के बाद जिस देव की स्तुति आप कर रहें थे उनका ध्यान करें। हुई भूल चूक क्षमा करने की याचना करें।

स्तोत्र करते समय क्या न करें?

सबसे पहली बात जो ध्यान रखना है वो यह है कि आप अतंर्मन व बाहर से शुद्ध हो। इसके बाद आपको स्तोत्र को बीच में अधूरा नही छोड़ना है। ऐसा करने से आप कृपा के नहीं क्रोध के पात्र बन जाएंगे। जिसका आपको भारी अंजाम भुगतना पड़ सकता है। इसके साथ ही जहां तक हो सके स्तोत्र को शुद्धता के साथ पाठ करें। अशुद्ध उच्चारण आपको समस्या में डाल सकती है। कुल मिलाकर आपको स्तोत्र का पाठ पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ करना चाहिए। भूल चूक की आप क्षमा मांग लें। चाहे भूल हो या न हों। ऐसा करना आपको लिए सही रहेगा।

श्री राम रक्षा स्तोत्र: Ram Raksha Strotam

Ram Raksha Strotam: श्री राम रक्षा स्तोत्र, जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह भगवान श्रीराम का स्तोत्र है। श्री राम रक्षा स्तोत्र की रचना बुध कौशिक ऋषि द्वारा की गई है। यह संस्कृत निष्ठ श्री राम का स्तुति गान है। इसका पाठ करने से भय का अंत होता है। इसके साथ ही व्यक्तित्व में अद्वितीय बदलाव आता है। यदि आप भगवान श्री राम के भक्त हैं तो आपको इस स्तोत्र का पाठ जरूर करना चाहिए।
। श्रीगणेशायनम: ।
॥ श्रीरामरक्षास्तोत्रम्‌ ॥
अस्य श्रीरामरक्षास्तोत्रमन्त्रस्य ।
बुधकौशिक ऋषि: ।
श्रीसीतारामचंद्रोदेवता ।
अनुष्टुप्‌ छन्द: । सीता शक्ति: ।
श्रीमद्‌हनुमान्‌ कीलकम्‌ ।
श्रीसीतारामचंद्रप्रीत्यर्थे जपे विनियोग: ॥
ध्यायेदाजानुबाहुं धृतशरधनुषं बद्दद्पद्‌मासनस्थं ।
पीतं वासोवसानं नवकमलदलस्पर्धिनेत्रं प्रसन्नम्‌ ॥
वामाङ्‌कारूढसीता मुखकमलमिलल्लोचनं नीरदाभं ।
नानालङ्‌कारदीप्तं दधतमुरुजटामण्डनं रामचंद्रम्‌ ॥
॥ इति ध्यानम्‌ ॥
चरितं रघुनाथस्य शतकोटिप्रविस्तरम्‌ ।
एकैकमक्षरं पुंसां महापातकनाशनम्‌ ॥1॥
ध्यात्वा नीलोत्पलश्यामं रामं राजीवलोचनम्‌ ।
जानकीलक्ष्मणोपेतं जटामुकुटमण्डितम्‌ ॥2॥
सासितूणधनुर्बाणपाणिं नक्तं चरान्तकम्‌ ।
स्वलीलया जगत्त्रातुमाविर्भूतमजं विभुम्‌ ॥3॥
रामरक्षां पठॆत्प्राज्ञ: पापघ्नीं सर्वकामदाम्‌ ।
शिरो मे राघव: पातु भालं दशरथात्मज: ॥4॥
कौसल्येयो दृशौ पातु विश्वामित्रप्रिय: श्रुती ।
घ्राणं पातु मखत्राता मुखं सौमित्रिवत्सल: ॥5॥
जिव्हां विद्दानिधि: पातु कण्ठं भरतवंदित: ।
स्कन्धौ दिव्यायुध: पातु भुजौ भग्नेशकार्मुक: ॥6॥
करौ सीतपति: पातु हृदयं जामदग्न्यजित्‌ ।
मध्यं पातु खरध्वंसी नाभिं जाम्बवदाश्रय: ॥7॥
सुग्रीवेश: कटी पातु सक्थिनी हनुमत्प्रभु: ।
ऊरू रघुत्तम: पातु रक्ष:कुलविनाशकृत्‌ ॥8॥
जानुनी सेतुकृत्पातु जङ्‌घे दशमुखान्तक: ।
पादौ बिभीषणश्रीद: पातु रामोSखिलं वपु: ॥9॥
एतां रामबलोपेतां रक्षां य: सुकृती पठॆत्‌ ।
स चिरायु: सुखी पुत्री विजयी विनयी भवेत्‌ ॥10॥
पातालभूतलव्योम चारिणश्छद्‌मचारिण: ।
न द्र्ष्टुमपि शक्तास्ते रक्षितं रामनामभि: ॥11॥
रामेति रामभद्रेति रामचंद्रेति वा स्मरन्‌ ।
नरो न लिप्यते पापै भुक्तिं मुक्तिं च विन्दति ॥12॥
जगज्जेत्रैकमन्त्रेण रामनाम्नाभिरक्षितम्‌ ।
य: कण्ठे धारयेत्तस्य करस्था: सर्वसिद्द्दय: ॥13॥
वज्रपंजरनामेदं यो रामकवचं स्मरेत्‌ ।
अव्याहताज्ञ: सर्वत्र लभते जयमंगलम्‌ ॥14॥
आदिष्टवान्यथा स्वप्ने रामरक्षामिमां हर: ।
तथा लिखितवान्‌ प्रात: प्रबुद्धो बुधकौशिक: ॥15॥
आराम: कल्पवृक्षाणां विराम: सकलापदाम्‌ ।
अभिरामस्त्रिलोकानां राम: श्रीमान्‌ स न: प्रभु: ॥16॥
तरुणौ रूपसंपन्नौ सुकुमारौ महाबलौ ।
पुण्डरीकविशालाक्षौ चीरकृष्णाजिनाम्बरौ ॥17॥
फलमूलशिनौ दान्तौ तापसौ ब्रह्मचारिणौ ।
पुत्रौ दशरथस्यैतौ भ्रातरौ रामलक्ष्मणौ ॥18॥
शरण्यौ सर्वसत्वानां श्रेष्ठौ सर्वधनुष्मताम्‌ ।
रक्ष:कुलनिहन्तारौ त्रायेतां नो रघुत्तमौ ॥19॥
आत्तसज्जधनुषा विषुस्पृशा वक्षया शुगनिषङ्‌ग सङि‌गनौ ।
रक्षणाय मम रामलक्ष्मणा वग्रत: पथि सदैव गच्छताम्‌ ॥20॥
संनद्ध: कवची खड्‌गी चापबाणधरो युवा ।
गच्छन्‌मनोरथोSस्माकं राम: पातु सलक्ष्मण: ॥21॥
रामो दाशरथि: शूरो लक्ष्मणानुचरो बली ।
काकुत्स्थ: पुरुष: पूर्ण: कौसल्येयो रघुत्तम: ॥22॥
वेदान्तवेद्यो यज्ञेश: पुराणपुरुषोत्तम: ।
जानकीवल्लभ: श्रीमानप्रमेय पराक्रम: ॥23॥
इत्येतानि जपेन्नित्यं मद्‌भक्त: श्रद्धयान्वित: ।
अश्वमेधाधिकं पुण्यं संप्राप्नोति न संशय: ॥24॥
रामं दूर्वादलश्यामं पद्‌माक्षं पीतवाससम्‌ ।
स्तुवन्ति नामभिर्दिव्यैर्न ते संसारिणो नर: ॥25॥
रामं लक्शमण पूर्वजं रघुवरं सीतापतिं सुंदरम्‌ ।
काकुत्स्थं करुणार्णवं गुणनिधिं विप्रप्रियं धार्मिकम्‌
राजेन्द्रं सत्यसंधं दशरथनयं श्यामलं शान्तमूर्तिम्‌ ।
वन्दे लोकभिरामं रघुकुलतिलकं राघवं रावणारिम्‌ ॥26॥
रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे ।
रघुनाथाय नाथाय सीताया: पतये नम: ॥27॥
श्रीराम राम रघुनन्दन राम राम ।
श्रीराम राम भरताग्रज राम राम ।
श्रीराम राम रणकर्कश राम राम ।
श्रीराम राम शरणं भव राम राम ॥28॥
श्रीरामचन्द्रचरणौ मनसा स्मरामि ।
श्रीरामचन्द्रचरणौ वचसा गृणामि ।
श्रीरामचन्द्रचरणौ शिरसा नमामि ।
श्रीरामचन्द्रचरणौ शरणं प्रपद्ये ॥29॥
माता रामो मत्पिता रामचंन्द्र: ।
स्वामी रामो मत्सखा रामचंद्र: ।
सर्वस्वं मे रामचन्द्रो दयालु ।
नान्यं जाने नैव जाने न जाने ॥30॥
दक्षिणे लक्ष्मणो यस्य वामे तु जनकात्मजा ।
पुरतो मारुतिर्यस्य तं वन्दे रघुनंदनम्‌ ॥31॥
लोकाभिरामं रनरङ्‌गधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्‌ ।
कारुण्यरूपं करुणाकरंतं श्रीरामचंद्रं शरणं प्रपद्ये ॥32॥
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये ॥33॥
कूजन्तं रामरामेति मधुरं मधुराक्षरम्‌ ।
आरुह्य कविताशाखां वन्दे वाल्मीकिकोकिलम्‌ ॥34॥
आपदामपहर्तारं दातारं सर्वसंपदाम्‌ ।
लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो भूयो नमाम्यहम्‌ ॥35॥
भर्जनं भवबीजानामर्जनं सुखसंपदाम्‌ ।
तर्जनं यमदूतानां रामरामेति गर्जनम्‌ ॥36॥
रामो राजमणि: सदा विजयते रामं रमेशं भजे ।
रामेणाभिहता निशाचरचमू रामाय तस्मै नम: ।
रामान्नास्ति परायणं परतरं रामस्य दासोSस्म्यहम्‌ ।
रामे चित्तलय: सदा भवतु मे भो राम मामुद्धर ॥37॥
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे ।
सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने ॥38॥
। इति श्रीराम रक्षा स्तोत्र समाप्त ।

श्री राम रक्षा स्तोत्र के लाभ

श्री राम रक्षा स्तोत्र (sri ram raksha strotam) का पाठ करने के लाभों की बात करें तो ये इस प्रकार हैं – यदि आपका न्यायालय में कोई मामला लटका है तो इससे आपको लाभ होगा। ज्योतिषाचार्यों इसे लेकर उपाय भी बता बतलाएं हैं। ज्योतिष विदों की माने तो श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करते समय सरसों के कुछ दानों को कटोरी में रखकर उसमें अंगूली घुमाएं और पाठ खत्म हो जाने के बाद जेब में डालकर ले जायें। जहां विपक्षी बैठा हो उसके सम्मुख इन दानों को फेंक दें। आप किसी प्रतियोगी परीक्षा, खेल, या फिर साक्षात्कार आदि के लिये जा रहे हैं तो भी अपनी जेब में इन दानों को रखकर जायें। किसी अनिष्ठ की आशंका आपको हो तो भी आप सिद्ध सरसों को अपने साथ रख सकते हैं। आपके कार्य सिद्ध होंगे।

श्री राम रक्षा स्तोत्र पाठ विधि

श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने के लिए आप प्रात:काल उठकर नित्य कर्म कर स्नान कर लें और स्वच्छ वस्त्र धारण कर पूजा गृह को शुद्ध कर लें। इसके बाद सभी सामग्रियों को एकत्रित कर आसन पर बैठ जाएं। चौकी अथवा लकड़ी के पटरे पर लाल वस्त्र बिछायें। उस पर श्री राम जी की मूर्ति स्थापित करें। हो सके तो साथ में श्रीराम दरबार की फोटो भी लगाएं। श्रीराम जी का पूरा दरबार जिसमें चारों भाई के साथ हनुमान जी भी दिखाई दें। इसके बाद श्री गणेश का आह्वाहन करें। क्योंकि गणेश पूजा के बिना कोई भी कार्य पूर्ण नहीं माना जाता है। इसके बाद आप श्री राम रक्षा स्तोत्र (Ram Raksha Strotam in Hindi) का पाठ करें। इसके बाद आप आरती कर प्रसाद बांट दें। आपको लाभ होगा।

Related Blogs

Shri Vishnu Stotra (श्री विष्णु स्तोत्र)

Shri Vishnu Stotra (श्री विष्णु स्तोत्र): श्री विष्णु स्तोत्र हिंदू धर्म में सबसे प्रतिष्ठित पवित्र स्तोत्रों (sacred chants) में से एक है। यह एक शक्तिशाली और लोकप्रिय माध्यम (powerful and popular medium) है जो लक्ष्य (goal) और मुक्ति (salvation) प्राप्त करने का मार्ग दिखाता है। इस स्तोत्र का पाठ (chanting) मानव समस्याओं (human problems) से छुटकारा पाने का समाधान है। भगवान (God) की महिमा महान है। वे सद्गुणों (virtues), ज्ञान (knowledge) और वैराग्य (dispassion) से संपन्न हैं। भगवान की आराधना (worship) करने से हमें संसार से लगाव (obsessions with the world) से मुक्ति मिलती है और हम एक प्रकार की मुक्ति (freedom) का अनुभव करते हैं। जैसे नदी समुद्र (sea) में विलीन हो जाती है और उसकी पहचान समाप्त हो जाती है, उसी प्रकार जब हम परमात्मा (Almighty) से एक हो जाते हैं, तो हमें परम आत्मा (supreme self) की प्राप्ति होती है। भगवान के दिव्य रूपों (divine forms) का चिंतन करने और उनके पवित्र नाम (sacred name) का जप करने से हमारी इंद्रियां (senses) उच्च स्तर (higher level) पर पहुंच जाती हैं। इससे हम आध्यात्मिकता (spirituality) की राह पर आगे बढ़ते हैं और अपनी यात्रा (journey) शुरू करते हैं।
Stotra

Brahmand Vijay Shri Shiva Kavacham (ब्रह्माण्डविजय श्री शिव कवचम्)

Shiva Kavach (शिव कवच) एक परम अद्भुत और ब्रह्माण्डविजय कवच है, जिसकी दस लाख जप से ही सिद्धि प्राप्त हो जाती है। यदि यह कवच सिद्ध हो जाए, तो साधक निश्चय ही रुद्र-तुल्य हो जाता है। यह काण्वशाखोक्त कवच अत्यंत गोपनीय और परम दुर्लभ है। सहस्रों Ashwamedha Yagya और सैकड़ों Rajasuya Yagya भी इस कवच की सोलहवीं कला के समान नहीं हो सकते। इस Shiva Kavach की कृपा से साधक Jeevanmukt, Sarvagya, Samppurna Siddhiyon Ka Swami और Man Ke Saman Vegshali हो जाता है। जो इस Shiva Kavach को बिना जाने Bhagwan Shankar का Bhajan करता है, उसे Ek Crore Jap करने पर भी Mantra Siddhi प्राप्त नहीं होती। अतः जो भी Shiva Bhakt जीवन में Victory, Power, Protection और Spiritual Growth चाहता है, उसे Shiva Kavach का विधिपूर्वक Jap और Sadhna करनी चाहिए।
Kavacha

Shri Durga Chalisa (श्री दुर्गा चालीसा)

दुर्गा चालीसा एक भक्ति गीत है जो माँ दुर्गा पर आधारित है। दुर्गा माता को शक्ति, महिषासुरमर्दिनी, और सर्वमंगल के रूप में जाना जाता है। Durga mantra for strength जैसे "ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे" का जाप दुर्गा चालीसा पाठ के साथ करना भक्तों को शक्ति और साहस प्रदान करता है। Durga Chalisa benefits में मानसिक शांति, सुरक्षा और इच्छाओं की पूर्ति शामिल हैं।
Chalisa

Ganesha Dwadashanama Stotram (गणेश द्वादशनाम स्तोत्रम्)

गणेश द्वादशनाम स्तोत्रम्: यह स्तोत्र भगवान गणेश के बारह नामों का वर्णन करता है।
Stotra

Bhagwan Kailashwashi Arti (भगवान् कैलासवासी आरती )

शीश गंग अर्धन्ग पार्वती भगवान कैलाशवासी की सबसे प्रसिद्ध आरतियों में से एक है। इसमें Lord Kailashnath और उनकी अर्धांगिनी Goddess Parvati के प्रति श्रद्धा और भक्ति का वर्णन है। यह आरती Shiva-Parvati के मिलन और उनके दिव्य रूप की स्तुति करती है।
Arti

Durga Saptashati-12 Chapter (दुर्गा सप्तशती-बारहवाँ अध्याय)

दुर्गा सप्तशती एक हिन्दु धार्मिक ग्रन्थ है जिसमें राक्षस महिषासुर पर देवी दुर्गा की विजय का वर्णन है। दुर्गा सप्तशती को देवी महात्म्य, चण्डी पाठ के नाम से भी जाना जाता है। इसमें 700 श्लोक हैं, जिन्हें 13 अध्यायों में बाँटा गया है। दुर्गा सप्तशती का द्वादश अध्याय "गुणों का स्तवन" पर आधारित है।
Durga-Saptashati

Shri Gauri Ashtakam (श्री गौरीअष्टकम्)

श्री गौरी अष्टकम एक दिव्य स्तोत्र है, जिसमें माँ गौरी की महिमा और उनके अनुग्रह की स्तुति की गई है। इस अष्टकम में माता पार्वती, जिन्हें शिव की अर्धांगिनी भी कहा जाता है, के रूप, गुण और उनके भक्तों पर कृपा का उल्लेख है। इसमें बताया गया है कि माँ गौरी, कैलाश पर्वत की देवी, अपने भक्तों को जीवन की कठिनाइयों से मुक्ति प्रदान करती हैं और उन्हें सुख, समृद्धि और शांति का आशीर्वाद देती हैं। इस स्तोत्र में महादेव के साथ माँ गौरी के प्रेम और शक्ति का वर्णन भी मिलता है। काशी, हरिद्वार, और उज्जैन जैसे पवित्र स्थानों का उल्लेख करते हुए, इस स्तोत्र का पाठ करने से भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। माँ गौरी, जिन्हें दुर्गा, शक्ति और अन्नपूर्णा के रूप में भी पूजा जाता है, उनकी आराधना करने से न केवल सांसारिक सुख की प्राप्ति होती है, बल्कि आत्मिक शांति भी मिलती है। श्री गौरी अष्टकम का पाठ विशेष रूप से नवरात्रि और महाशिवरात्रि के दिनों में अत्यंत फलदायी माना जाता है।
Ashtakam

Shri Saraswati Stotram (श्री सरस्वती स्तोत्रम्)

श्री सरस्वती स्तोत्र: सरस्वती माता को प्रसन्न करने और उनसे हमारे व हमारे परिवार के लिए आशीर्वाद प्राप्त करने के कई तरीके हैं। सरस्वती हिंदू धर्म की देवी हैं, जो ज्ञान, संगीत, कला, बुद्धि और प्रकृति का प्रतीक हैं। वह सरस्वती, लक्ष्मी और पार्वती की त्रिमूर्ति का हिस्सा हैं। ये तीनों स्वरूप ब्रह्मा, विष्णु और शिव की त्रिमूर्ति को सृष्टि की रचना, पालन और विनाश में सहायता करते हैं। सरस्वती माता को पश्चिम और मध्य भारत के जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा भी श्रद्धापूर्वक पूजा जाता है।
Devi-Stotra

Today Panchang

29 April 2025 (Tuesday)

Sunrise07:15 AM
Sunset05:43 PM
Moonrise03:00 PM
Moonset05:52 AM, Jan 12
Shaka Samvat1946 Krodhi
Vikram Samvat2081 Pingala